Friday, December 17, 2010

भाग्य पर विश्वास करता हूं, भाग्य में होगा तो लगेगा 50वां शतक: सचिन

सभी खेल प्रशंसक जिस शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ गुरुवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वह अपने 50वें टेस्ट शतक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं।

तेंडुलकर ने मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा, "मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं। अगर आपके भाग्य में लिखा है तो जरूर होगा। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं। मैं अपनी तैयारी पर ध्यान दे रहा हूं।" तेंदुलकर के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह सेंचुरियन में सैंकड़ा लगाकर शतकों का अर्धशतक जरूर पूरा करेंगे।

सचिन ने कहा, "मेरे लिए यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है। तैयारियों के लिए लम्बा अभ्यास सत्र इसलिए चला ताकि हम यहां की परिस्थितियों में खुद को ढाल सकें। हमने कोच गैरी कर्स्टन की देखरेख में अच्छा अभ्यास किया है।"

तेंदुलकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में तेज और उछालयुक्त विकेट हमेशा चर्चा में रहता है। अगर आप जोहांसबर्ग में खेल रहे हैं तो आपको अत्यधिक ध्यानपूर्वक खेलना होगा। यह अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हैं। ऑक्सीजन की कमी यहां एक महत्वपूर्ण समस्या है।

No comments: