आजमगढ़॥ प्राचीनकाल से हिंदुओं की धार्मिक आस्था से जुड़ी तुलसी आजकल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के किसानों की आर्थिक दुर्दशा के इलाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। कई पौराणिक मान्यताओं के आधार के रूप में प्रतिष्ठापित और घरों के आंगन की शोभा बढ़ाने वाली तुलसी मौजूदा हालात में यूपी के पिछड़े जिले आजमगढ़ के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
सिंह ने से बताया कि पहले तीन वर्षों तक यहां के खेतों को रासायनिक खादों के कुप्रभाव से मुक्त किया गया और फिर जैविक खेती में तुलसी के पौधों की बुआई का काम शुरू हुआ। नरेंद्र सिंह ने बताया कि 12 साल पहले जिले के कम्हेनपुर गांव से शुरू हुई तुलसी की जैविक खेती आज डेढ़ दर्जन गांवांे में ढाई सौ एकड़ से ज्यादा के इलाके में हो रही है और इससे यहां के किसानों को लगभग एक करोड़ रुपये सालाना की आमदनी हो रही है। इसे देखकर अब आसपास के गांवों में भी किसानों का तुलसी की खेती की तरफ रुझान बढ़ने लगा है।
No comments:
Post a Comment